
मंडी सेरी चाननी में बैठे लगातार 14 दिनों से युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल आज समाप्त हुई।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री ठाकुर कौल सिंह, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव ठाकुर चेतराम सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर क्रमिक भूख हड़ताल समाप्त की।कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने इस पेपर को लेकर कोचिंग सेंटरो मे तैयारियां की थी पर वह इस प्रकरण की चपेट मे आए और युवाओं को अघात पहुंचा हैं।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच के लिए इस पेपर लीक मामले को भेज दिया है उन्होंने मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पेपर लीक प्रकरण की निष्पक्षता से जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और उनको प्रदेश जनता के समक्ष भी पेश किया जाए।
Vid höga kolesterolvärden bör följande analyser vara gjorda el azithromycin for chlamydia dose Psychologists provide free mental health care for you and your family members
accutane eczema Of course my two year old daughter was curious and decided to come see what was going on