
बल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में बी.वॉक रिटेल मैनेजमेंट के अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को मिलने वाला स्थाई फंड कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र पाल शर्मा द्वारा प्रदान किए गए। इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल ने बी वॉक डिग्री प्रोग्राम की उपयोगिता को साझा किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर आई पी एस ने बी वॉक के 10 छात्र छात्राओं को kapsons फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2 महीने ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्राप्त करने पर उन्हें कंपनी से मिलने वाले स्थाई फंड चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही महाविद्यालय कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन हुआ जिसमें 14 छात्रों का अगली प्रक्रिया के लिए चयन हुआ है।
I just finished your audio book and LOVE it cheap cialis no prescription
85 billion of investment assets in the secondquarter of 2013 priligy and cialis