
राजकीय वरिष्ठ विद्यालय चौक की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर एक रैली का आयोजन किया इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने रैली के माध्यम से चौक ,अंधराड़ा तथा करढवाण के लोगों को तम्बाकू के नशे से बचने का आहवान किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य प्रेम जसवाल, प्रवक्ता हरवंश, अनन्त राम, अमी चंद तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विनोद कुमार तथा नीलम कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।