
सदर विधायक अनिल शर्मा ने सदर विधानसभा मे हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया जिसमे उन्होंने मंडी शहर के सकोडी पुल,यछ ब्लॉक मे पार्किंग ,और पडल मे बन रहे कालेज भवन के कार्यों का जायजा लिया ।बता दें अनिल शर्मा ने इन कार्यो को देखते हुए कहा कि यह सभी कार्य मेरे मास्टर प्लान मे शामिल है पर ये जिस तरह से नहीं हो रहे जैसे होने चाहिए उन्होंने कहा कि मंडी के विकास कार्यों का मेरे पास प्लान है जिसमे इन विकास कार्यों के अलावा भी कई विकास के कार्य शामिल है।
विधायक ने कहा कि सकोडी पूल की पार्किंग और कालेज भवन मेरे मास्टर प्लान मे शामिल है पर इनका कार्य मेरे मास्टर प्लान के मुताबिक नहीं हो रहा है लेकिन इन कार्यों को पूरा होने से लोगों को सुविधा मिलेगी।
I just like the helpful information you provide on your articles. I’ll bookmark your blog and test again right here regularly. I’m somewhat sure I’ll be informed plenty of new stuff proper right here! Good luck for the next!whoah this weblog is excellent i like reading your posts. Keep up the good work! You recognize, many people are hunting round for this info, you can aid them greatly.