
बुधवार को मंडी मे राज्य बस परिवहन परिचालक युनियन की मंडलीय बैठक का आयोजन मंडी मे किया।इस बैठक मे मंडलीय कंडक्टरों ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता परिचालक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद ने की।बैठक के दौरान प्रांतीय प्रधान ने चालकों-परिचालकों के नये वेतन,वित्तीय भत्ते, पेंशनर्स भत्ते पर चर्चा की और निगम प्रंबधक व परिवहन मंत्री से नये वेतन भत्ते को लागू करने का आग्रह किया और रुके हुए भत्तों को पेंशनर्स व कर्मचारियों को देय करने की मांग की।
कृष्ण चंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के अन्य विभागों की तर्ज पर परिवहन विभाग के चालकों-परिचालको के लिए नये वेतन को लागू किया जाए।