पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में डॉक्टरो के तबादलों पर कसा सरकार पर तंज

rangeela-ram-rao

पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने बताया कि सरकाघाट अस्पताल की अनदेखी और सरकाघाट के विधायक एवं भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा आज पूरे सरकाघाट के हर वर्ग को हर नागरिक को झेलना पड़ रहा है हिमाचल प्रदेश की इस गूंगी बहरी सरकार और सरकार के विधायक की नाकामी की वजह से पूरे सरकाघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से तहस-नहस हो चुकी है

रंगीला राम राव ,पूर्व मंत्री


कांग्रेस शासनकाल में जब रंगीला राम राव ने सरकाघाट का प्रतिनिधित्व किया था तो सरकाघाट के लोगों के लिए सरकाघाट अस्पताल को 150 बेड का अस्पताल बनवाया था और 18 डॉक्टरों के पद भरे थे जिसमें से 10 विशेषज्ञ डॉक्टर थे इसी तरह बल्द्वाडा अस्पताल को भी फर्स्ट रेफरल अस्पताल का दर्जा दिलवाया था और पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों की सुविधा के लिए तैनात की थी।
सरकाघाट और बलद्वाडा अस्पताल में लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिलती थी हर बीमारी का इलाज होता था l ऑपरेशन किए जाते थे माताएं बच्चों को जन्म सरकाघाट और बलद्वाडा अस्पताल में देती थी लेकिन आज सरकार की नाकामी के कारण सरकाघाट के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है इसी तरह ग्रामीण इलाकों के लिए उन्होंने अपने समय में 11 PHC 31SCH एक आयुर्वेदिक अस्पताल और 12 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरीया सरकाघाट के लोगों के लिए खोली थी ताकि किसी भी सरकाघाट के नागरिक को परेशानी ना हो और सरकाघाट एक उज्जवल वह समृद्ध क्षेत्र बने।


पिछले कुछ वर्षों से नया बनाना तो दूर की बात है पर सरकाघाट के विधायक की नालायकी और गूंगी बहरी सरकार के कारण आज सरकाघाट का वजूद खतरे में आ गया है l जिससे जनता बहुत ज्यादा त्रस्त है रंगीला राम राव ने सरकार और विधायक को इस बात के लिए आगाह किया लेकिन वह अपनी कुंभकरण नींद से नहीं उठे अब रंगीला राम राव इनको चेतावनी देते हैं कि सरकाघाट कांग्रेस , युवा कांग्रेस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इनका जुलूस जनता के सामने निकालेंगे तथा कांग्रेस पार्टी भूख हड़ताल करेंगे l और विधायक की और सरकार की नलायकी जनता के समक्ष रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

jairam-thakur
हिमाचल प्रदेश

नशे को खत्म करने के लिए मुख़्यमंत्री ने किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने […]

Read More
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,बीजेपी व आरएसएस गंजो को कंघी बेचने की पूरी ताकत रखते हैं :अलोक शर्मा

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन […]

Read More
col-inder-singh
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट: युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक : कर्नल इंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा […]

Read More