
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मे पीएम नरेंद्र ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और शिक्षा के टिप्स दिए इसी कडी मे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बॉयज स्कूल में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के स्कूली बच्चों के साथ संवाद का जो जरिया निकाला है वो अदभूत है। बच्चे जहां परीक्षा के समय तनाव में आ जाते हैं।वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से उन बच्चों को तनाव से मुक्ति मिलती है और नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बीते दो वर्षों से यह चर्चा नहीं हो पाई थी जबकि इस बार इस चर्चा से स्कूली बच्चों को बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है।
मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणादायी, स्फूर्ति देने वाला और ऊर्जा प्रदान करने का माध्यम है।