
शुक्रवार को जिला मंडी युवा कांग्रेस प्रवक्ता डिंपल शर्मा द्वारा गांधी भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।डिंपल शर्मा ने कहा कि आज युवा कांग्रेस की क्रमिक भूखहड़ताल को 11 दिन हो गये लेकिन बड़े दुःख की बात है कि सरकार और प्रशासन की तरफ न तो कोई बात करने आया और न ही उनके द्वारा यह बताया गया कि पुलिस पेपर लीक मामले में वह विभाग का अधिकारी कौन शामिल है जिसने इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया।उन्होंने कहा की युवा कांग्रेस आज भी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठी है और जब तक मांगे पूरी नहीं होती यह आंदोलन समय के साथ और उग्र होगा। यह साफ नज़र आ रहा है कि सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है।अगर ऐसा नहीं होता तो पुलिस विभाग के उन शामिल अधिकारियों को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया। उन्होंने कहा की हमारी मांग है की पहले DGP को हटाया जाए, दूसरा SIT के अधिकारी जिन पर उंगली उठ रही उन्हें तुरंत हटाया जाए और SIT को उच्च न्यायालय के सीटिंग जज के द्वारा सुपरवाइज कराया जाए, तथा साथ सरकार एक समय सीमा तय करें कि इतनी समया अवधि में पुलिस पेपर लीक मामले का फैसला आएगा।
उन्होंने ने कहा आज युवा कांग्रेस सरकार को चेतावनी देती है कि अगर 4/5 दिनों में सरकार निर्णय नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन होगा और जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।