
युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर क्रामिक भूख हडताल का नौंवा दिन है और आज के दिन जिला मंडी यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडु का पूतला फूंका।यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक हमारी आवाज नहीं पहुंच रही उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस मामले का समाधान नहीं कर पाती तब तक युवा कांग्रेस की हड़ताल जारी रहेगी ।उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले मे कोई भी कार्यवाही धरातल पर नहीं हो रही
तरुण ठाकुर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार मामले में जितना ज्यादा ढील छोड़ेगी, उतने ही उग्र आंदोलन यूथ कांग्रेस करेगी और इन आंदोलनों को निपटने के लिए सरकार तैयार रहे।
Good ranking of https://1affiliate-review.com/ casino and sports betting affiliate programs, Super affiliate programs only with us, review, rating