
कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत वर्चुअल के माध्यम से की।इस कार्यक्रम में मंडी जिला के छ: बच्चे जिला उपायुक्त के सभागार मे उपस्थित रहे।इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सरकार अनाथ बच्चों के साथ है। हम बच्चों की हर तरह से मदद करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स, कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है।
प्रधानमंत्री ने कहा, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से ऐसे बच्चों के लिए 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे, तो आगे भविष्य के लिए और भी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए 18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपये मिलेंगे।बता दें कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से इन बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड एसडीएम और एडीएम ने दिए ।और इससे पांच लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा रहेगी।
I know this web page offers quality depending articles and extra information, is there any other web site which offers thesekinds of stuff in quality?