
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की स्थिति को लेकर एचआरटीसी चालक यूनियन ने सवालिया निशान उठाये हैं। बसों की खराब स्थिति को लेकर चालक यूनियन ने आरोप लगाए हैं कि 40फीसदी बसें खराब हैं और इस खराब स्थिति को लेकर आज शिमला मे एचआरटीसी चालक युनियन ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसो की स्थिति दयनीय है और जिसके कारण आय दिन हादसे भी हो रहे हैं ।
एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिह ठाकुर ने आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे कहा कि हाल ही मे मंडी के पड़ोह मे बस में तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ जिसमें चालक की समझदारी ने सवारियों को तो बचा लिया लेकिन खुद की जान गवां बैठा। एचआरटीसी चालक यूनियन ने हादसे में शिकार चालक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग की है। मान सिंह ने पथ परिवहन निगम पर आरोप लगाया कि निगम में 40 फ़ीसदी बसें खराब चल रही है। चालक के साथ ही आम लोगो को भी निगम खतरे में डाल रहा है। उनका कहना है कि एचआरटीसी की वर्कशॉप में न तो मैकेनिक है और न ही पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया की निगम कर्मचारीयो की वेतन को लेकर भी लापरवाही बरत रहा है और आज 7 तारीख हो चुकी है लेकिन वेतन नहीं मिला है । उन्होंने बताया कि परिवहन निगम जल्द हालात को गंभीरता से ले अन्यथा चालक यूनियन जान जोखिम मे डाल कर बसे नही चलाएगा ।