
हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस के अलावा एनएसयूआई भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदर्शन करने पहुंची और इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंचे और पुतले को छीनने की कोशिश की। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई और काफी देर तक दोनों में बहस बाजी होती रही लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंका।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है ओर सरकार इस परीक्षा को रद्द कर देती है। इससे पहले भी प्रदेश में कई भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने चहेतों को नौकरी देने का काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रिश्तेदारों को मॉडल स्कूल में बिना किसी परीक्षा के नौकरियां दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई करे या फिर इस मामले की न्यायिक जांच करें। यदि जल्द ही सरकार इसकी जांच नहीं करती तो युवा कांग्रेस पर देश भर में उग्र प्रदर्शन शुरू करेगी।
Good ranking of https://gambling-affiliateprograms.com/ casino and sports betting affiliate programs, Super affiliate programs only with us, review, rating