
व्यापार मंडल नवाही ने आज बैठक का आयोजन किया जिसमे शक्तिपीठ नवाही माता मंदिर के चारों तरफ बदबूदार गंदगी और गंदी नालियों के बारे मे र्चचा की गई ।प्रधान ने बताया कि इस गंदगी से समस्त व्यापारी और श्रद्धालु और यहां की समस्त जनता परेशान है तथा इस गंदगी से कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराया हुआ है l उन्होंने कहा कि मंदिर के चारों तरफ जो रास्ता बन रहा है उसका काम भी 2 सालों से बंद पड़ा है और जो शौचालय बनाया गया है उसको 7 सालो से आज तक नहीं खोला।मंडल के प्रधान विशाल ने बताया कि इस समस्या से समाधान के लिए पंचायत से कोई भी कदम नहीं उठाया गया उन्होंने बताया कि एसडीएम सरकाघाट को इसके बारे में अवगत करवाया परंतु इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ
विशाल ने डीसी मंडी से अनुरोध किया हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा l इसमें विशेष रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल , व्यापार मंडल उप प्रधान अजय सिंह, व्यापार मंडल सदस्य, विशाल गुलेरिया विपन राही, विनोद शर्मा, अश्विनी कुमार ,राकेश कुमार इत्यादि सदस्य शामिल रहेl
Good ranking of https://affiliateprograms-review.com/ casino and sports betting affiliate programs, Super affiliate programs only with us, review, rating