
जिला मंडी के युवाओं ने आज एक पहल की है युवाओं ने देव समाज संगठन का गठन किया ताकि देव समाज की श्रद्वा भावनाओं को लोगों मे बसा सके।जिला मंडी के युवाओं ने राजमाधवराय मंदिर परिसर मे इस संगठन का गठन किया जिसमे तुलेश ठाकुर को अध्यक्ष चुना बता दे मंडी मे देव समाज की पहले से दो सीमतियां है वो भी देव समाज के लिए कार्य कर रही है।
तुलेश ठाकुर ने बताया कि युवा देव समाज सीमति मंदिरों का जीणोद्धार करने मे प्रयास करेगी और देवताओं की आस्थाओं के बारे मे भी लोगों को सूचित करेगी वहीं उन्होंने कहा कि युवा देव समाज से जुडने के लिए को सदस्यता नही लेना पडेगी कयोंकि जो देव समिज मे आस्था रखते है वो अपने आप ही इस संगठन मे शामिल है