मंडी: जिला युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से JOA IT पेपर लीक मामले मे शीघ्र जांच व पेपर रद्द करने की मांग

youth-congress

युवा कांग्रेस प्रवक्ता डिंपल शर्मा ने JOA IT (post code -939) भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की गहन जांच व परीक्षा पुनः करवाने हेतु डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजा।बता दें 24 अप्रैल को प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्र में JOA IT पोस्टकोड 939 के तहत भर्ती लिखित परीक्षा करवाई गई जिसको लेकर डिंपल शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही लिक हो चुका था वहीं पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों को पकड़ा भी गया है लेकिन अभी भी इस पूरे प्रकरण में और ना जाने कौन-कौन शामिल है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पूरे शासनकाल में ऐसी कोई भी भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई हो

डिंपल शर्मा, कांग्रेस युवा प्रवक्ता

डिंपल शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते कहा कि जल्द से जल्द इस पूरे प्रकरण में शामिल आरोपियों पर कार्यवाही की जाए और जल्द से जल्द इस परीक्षा को रद्द किया जाए और परीक्षा केंद्र परिक्षार्थी के स्थानीय उपमंडल के अंतर्गत हो जिससे न तो आर्थिक बोझ पड़ेगा और साथ ही परीक्षा केंद्र पंहुचने में भी आसानी होगी।

8 thoughts on “मंडी: जिला युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से JOA IT पेपर लीक मामले मे शीघ्र जांच व पेपर रद्द करने की मांग

  1. Huabei Guo, Karen L where to buy stromectol Methods Asymptomatic postmenopausal women who took adjuvant tamoxifen for 2 to 3 years for operable breast cancer with a double endometrial thickness greater than 7 mm were randomized to 20 mg tamoxifen or 1 mg anastrozole for the remaining duration, totaling 5 years

  2. safe place to buy cialis online CK20 no expression ER PR decreased expression; often negative or focally positive in approximately 50 of cases WT 1 maybe focally positive in 30 of cases; if strong and diffuse, extrauterine serous carcinoma enters the differential See review Int J Gynecol Pathol 2019; 38 Suppl 1 S40

Leave a Reply

Your email address will not be published.

jairam-thakur
हिमाचल प्रदेश

नशे को खत्म करने के लिए मुख़्यमंत्री ने किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने […]

Read More
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,बीजेपी व आरएसएस गंजो को कंघी बेचने की पूरी ताकत रखते हैं :अलोक शर्मा

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन […]

Read More
col-inder-singh
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट: युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक : कर्नल इंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा […]

Read More