
विश्व हिंदु परिषद मंडी द्वारा आज हिंदु नव वर्ष पर मंडी के चौहाटख बाजार मे हलवा प्रसाद बांटा।शहर के लोगों ने इस हलवे प्रसाद का आनंद लिया।बता दें विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू नव वर्ष पर इस हलवे का आयोजन मंडी मे किया गया इस बारे मे नगर हिंदू परिषद के अध्यक्ष गगन ने बताया कि इस प्रसाद मे एक किंवटल सूजी और शुद्व देशी घी से हलवे को बनाया है और लोगों ने हलवे प्रसाद का लुप्त उठाया।वहीं उन्होंने इस मौके पर हिंदू नव वर्ष पर शहरवासियों को बधाई दी ।इस मौके पर नगर निगम के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट और पार्षद हरदीप राजा ने भी इस हलवे प्रसाद कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज की।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.