मंडी: बग्गी स्कूल की 18 बालिकाओं को लगाई सरबाइकल कैंसर की दूसरी डोज

mandi-school-cervical-vaccine
डॉ आलोक शर्मा

महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब ने सरवाईकल कैन्सर की वैक्सीन लगाने का बीड़ा उठाया हुआ है,ताकि देश की महिलाओं को इस भंयकर बीमारी से बचाया जा सके।बता दें कि रोटरी क्लब के माध्यम से 9-14 साल की उम्र वाली बेटीयों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन का टीकाकरण करवाया जा रहा है। जिसके चलते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी की 18 बालिकाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज का टीका लगाया गया वहीं अन्य स्कूल व संस्थानों की 46 बालिकाओं को वैक्सीन लगाई गई। डॉ आलोक शर्मा ने बालिकाओं व अभिभावकों के साथ उपस्थित शिक्षकों को सरबाइकल कैंसर की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जागरूकता न होने के कारण
सर्वाइकल कैंसर की बीमारी देश मे अपने पांव पसार रही है। प्रदेश में भी जागरूकता न होने के कारण यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है। इसकी रोकथाम करने के लिए रोटरी क्लब द्वारा वैक्सीन लगाने की पहल की है वह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि यह मंहगा टीका होने के कारण इसे आमजन नही लगा पा रहे है। लेकिन रोटरी के माध्यम से टीकाकरण की भरपाई कर इसे फ्री में बालिकाओं को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों डोज टीकाकरण बग्गी के निवासी सुरेन्द्र मोहन गुप्ता सीएसआर चेयरमैन रोटरी क्लब नेर चौक,मंडी और सुंदर नगर के सहयोग से लगाया गया है। सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने स्त्री विशेषज्ञ डॉ आलोक शर्मा की सेवाओं को खूब सराहा और कहा कि जब इस वैक्सीन की शुरुआत की थी तो इन्होंने अपनी बेटी को पहला टीका लगवाया था कि किसी के मन मे वैक्सीन को लेकर कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि आज 64 बेटियों को टीकाकरण किया गया। आगे भी रोटरी क्लब ऐसे कार्य करती रहेगी।
बग्गी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष बबलू भारद्वाज ने कहा कि रोटरी ने एक समय प्लस पोलियो की खुराक पिलाने की शरुआत की थी। आज हमारा देश पोलियो मुक्त देश बन गया है उसी तर्ज पर रोटरी क्लब के प्रयासों से एक दिन हमारा देश सरबाइकल केंसर की बीमारी से भी मुक्त होगा।

One thought on “मंडी: बग्गी स्कूल की 18 बालिकाओं को लगाई सरबाइकल कैंसर की दूसरी डोज”

  1. I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

jairam-thakur
हिमाचल प्रदेश

नशे को खत्म करने के लिए मुख़्यमंत्री ने किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने […]

Read More
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,बीजेपी व आरएसएस गंजो को कंघी बेचने की पूरी ताकत रखते हैं :अलोक शर्मा

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन […]

Read More
col-inder-singh
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट: युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक : कर्नल इंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा […]

Read More