
मंडी के पड्डल मैदान में 30 मई सोमवार को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने आज (बुधवार) को मेले की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी।उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 मई को मंडी में एफएसएसएआई के साथ मिलकर मेले के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग मंडी को नोडल विभाग बनाया गया है। उनके अलावा अन्य सभी संबंधित विभागों की भी सहभागिता तय बनाकर उनका पूरा सहयोग लिया जाएगा।
जतिन लाल ने कहा कि लोगों को बीमारियों से निजात मिले तथा वे स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें, स्वाद के के साथ सेहत और आहार की पौष्टिकता पर ध्यान दें, यही मेले का मुख्य मकसद है । अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gate.io