
मंडी में आज आम आदमी की हुंकार और रैली के दौरान दिए गए बयानों पर विधायक विक्रमादित्य ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में हारे,पीटे और नकारे नेता हुए शामिल हो रहे है।उन्होंने कहा एक और आम आदमी पार्टी कहती है कि हम साफ छवि के आम आदमी को मौका देंगे लेकिन इसके विपरीत काँग्रेस और भाजपा से नकारे हुए आदमी आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह फोटोकॉपी के वह लोग इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिनका कोई इस्तेमाल नही होता।उन्होंने कहा कि आम आदमी ओरटी को प्रदेश के नेताओं का तिरस्कार करने का कोई हक नही है। प्रदेश में जो यह विकास हुआ है वह रातों- रात नहीं हुआ है इसमें चाहे कांग्रेस के राजा वीरभद्र सिंह हो या भाजपा के नेता शांता कुमार या प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल हो सभी का इसमें योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में स्वागत है और हिमाचल के लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं तो इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस प्रकार की टिप्पणियां करना निंदनीय है।
वहीं हाटी समुदाय के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब पिछले चुनावों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिया जाएगा,लेकिन आज तक कुछ नही हुआ है।यह सरकार जुमलों की सरकार है।जबकि राज्यसभा सांसद सहित प्रदेश से पांच सांसद है परंतु प्रदेश हितोंबकी मांग नही उठाई जाती।
वही पर उन्होंने शहरी विकासस मंत्री के उस बयान जिसमे शहरी विकास मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता होल्ली लॉज का मुंह ताकते हैं पर कहा कि मंत्री जी को समय नही भूलना चाहिए अभी चार उपचुनाव भाजपा हारी है और और उनकी अगुवाई में जमानत जब्त भी हुई है।
coursework master
coursework paper
coursework paper