पूरी तरह फ़्लाप रहा मंडी में केजरीवाल का रोड शो :- योगेश सैनी

Yogesh-Saini-Congress-Mandi

ज़िला प्रवक्ता कांग्रेस के योगेश सैनी ने अपने ब्यान में कहा कि बुरी तरह फ्लॉप रहा मण्डी में केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो ! उन्होंने कहा कि मण्डी के सेरी मंच में भीड़ ना जुटने के कारण आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आनन् फानन में केजरीवाल के रोड शो को सुबह 11 बजे से बदलकर 12 बजे कर दिया पर केवल 12 बजे तक भी केवल चंद लोगों कि ही टोली नज़र आयी !सैनी ने कहा कि केवल सैकड़ों लोगों के जुटने से यह प्रदेश स्तरीय रोड शो केवल मुहल्ला रोड शो साबित हुआ ! उन्होंने कहा कि बिना सगंठन के कुछ नहीं होगा इस रोड शो ने एक बात साबित कर दी कि 2022 के विधान सभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी का वही हाल होगा जो नगर निगम के चुनावों में हुआ ! उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों कि हिमाचल प्रदेश में जमानत जब्त होगी ! उन्होंने केजरीवाल, भगवंत मान, और हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज सतिंद्र जैन को नसीहत देते हुए सलाह दी कि वो पहले संगठन खड़ा करें उसके बाद विधान सभा और नगर निगम शिमला चुनाव लड़ने का विचार करें कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर ताबड़ तोड़ हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल झूँठ फरेब और लोगों को गुमराह करने कि राजनीती करते हैं जो सहन नहीं होगी हिमाचल प्रदेश कि जनता भोली जरूर हैं पर इतनी भी भोली नहीं कि वो केजरीवाल के झांसे में आ जाये ! सैनी ने केजरीवाल और भगवंत मान से पूछा कि अब वो पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वायदे से क्यों मुकर रहे हैं अब वो बोल रहे हैं कि पंजाब सरकार का खज़ाना खाली हैं अगर ऐसा ही था तो फिर पंजाब के लोगों से झूठे वायदे क्यों किये |

सैनी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए ! सैनी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही हैं आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में जीरो हैं और जीरो ही रहेगी !योगेश सैनी ने विश्वास से कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक जूट हैं ।सैनी ने भाजपा के नेता को कहा कि वो हवा में ना रहे लोग महँगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त हैं और भाजपा का हिमाचल में वही हाल होगा जो उपचुनावों में हुआ था ।! हिमाचल कि जनता को भी मालूम हैं कि सारे विकास के कार्य केवल कांग्रेस की सरकार के समय में हुए हैं ।हिमाचल के लोगों ने भाजपा को सता से बाहर करने का मन मना लिया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

jairam-thakur
हिमाचल प्रदेश

नशे को खत्म करने के लिए मुख़्यमंत्री ने किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने […]

Read More
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,बीजेपी व आरएसएस गंजो को कंघी बेचने की पूरी ताकत रखते हैं :अलोक शर्मा

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन […]

Read More
col-inder-singh
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट: युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक : कर्नल इंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा […]

Read More