
जिला परिषद काडर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी से मिला और ज्ञापन सौंपा।जिला परिषद के मांगपत्र मे कर्मचारियों की मांग है कि प्रदेश मे जिला परिषद काडर के अंतगर्त 4700 अधिकारी पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग मे विलय की मांग कर रहे है जगदीश ने बताया कि काडर के अधीन कनिष्ठ वेतनमान आशुलिपिक, कनिष्ठ लेखापाल,पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ सहायक अधिशाषी अभिंयता कर्मचारी आते है और जितनी भी सरकारी योजनाएं होती है उनका क्रियान्वयन हमारे द्वारा किया जाता है उन्होंने कहा कि सभी जिला परिषद काडर के कर्मचारी पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग का कार्य कर रहे है।
जगदीश ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिला परिषद काडर मे कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की पूर्व की समस्त सेवा अवधि व वरिष्ठता को यथावत रखते हुए पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग मे नियुक्ति की दिनांक से विलय किया जाए।