
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सौजन्य से प्राइमरी हेल्थ सेंटर भद्रवाड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता के ई सचिन शर्मा ने स्थानीय पंचायतों व युवक मंडलों से आग्रह किया है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक-से-अधिक संख्या मे भाग लें और रक्तदान करके बेशकीमती जिंदगीयों को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता से लगभग 30 प्रशिक्षणार्थी और अध्यापक रक्तदान करेंगे।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इस सप्ताह को रेड क्रॉस सप्ताह के रूप में मना रहा है |