
आज HRTC सरकाघाट इकाई की कर्मचारी जागरण अभियान के तहत गेट मीटिंग का आयोजन HRTC बस स्टैंड सरकाघाट मे किया गया | जिसमें ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारियों सहित मौजूद रहे |
इस कर्मचारी जगत जागरण अभियान में हिमाचल पेंशनर्स मंच के सरकाघाट क्षेत्र के प्रधान अमी चंद भी विशेष रूप से मौजूद रहे । प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने परिवहन मंत्री से आंदोलन में हस्तक्षेप की मांग की और साथ में बताया कि अगर इस आंदोलन को हल्के में लिया तो इसके गंभीर परिणाम भी सरकार और प्रंबधन देखने के लिए तैयार रहे जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।मान सिंह ने कहा कि जो काम छोड़ो आंदोलन 29 मई से 30 मई रात 12:00 बजे तक वह होकर रहेगा तथा फिर भी हिमाचल पथ परिवहन के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन बंद भी किया जा सकता है |