
हिमाचल में बागवानी विभाग की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है । बागवानी को सुदृढ़ करने के लिए एचपी शिवा प्रोजेक्ट लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिये फलदार पौधे लगाए जाते है। इससे बागवानी को बढ़ावा मिला है।
ग्राम पंचायत भाम्बला के भाम्बला गांव में उद्यान विभाग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से एचपी शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम भाम्बला गाँव के के किसानों के साथ मनाया। उद्यान विभाग से एसएमएस डॉक्टर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कलस्टर भाम्बला में एक हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधे रोपे गए हैं। जिसमें मोसम्बी के फलदार पौधे रोपे हैं जो की अब बढिय़ा तरीके से उगने शुरू हो गए हैं। गौरतलब है की इस प्रोजेक्ट के लिए 75 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया गया है व 25 प्रतिशत किसानों को मनरेगा के तहत काम करने का प्रावधान है।
वही मृदा सरक्षण विभाग से एडीओ अमर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें वह योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने ने वहां पर उपस्थित किसानों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी से संबंधित हर प्रकार की सहायता लोगों को विभाग द्वारा दी जाएगी।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग भाम्बला के कनिष्ठ अभियंता मुकुल पूरी , कृषि विभाग भाम्बला के एइओ युवराज ,स्टेट को-ऑप्रेटिव बैंक भाम्बला से कुलदीप कुमार, एचपी शिवा प्रोजेक्ट के फेसिलेटर निवेश ठाकुर ,महेश ठाकुर, सुरेश कुमार स्थानीय निवासी संजय कुमार ,दिवान सिंह ,अमर सिंह ,मंगत राम ठाकुर ,कमला देवी ,रमेश गुप्ता ,मिलन ठाकुर , मीरा देवी , संदेश कुमारी लीला देवी ,आशा देवी और हेमराज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे !