
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा को प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर इस पुलिस परीक्षा को रद्द करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 मार्च 2022 को ग्राउंड टेस्ट के बाद 1700 कॉन्स्टेबल्स की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी उस पेपर के लीक होने की बातें सामने आ रही थी इसको देखते हुए बीते दिन कांगड़ा में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे और इसकी जांच लेकर एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें डीआईजी मधुसूदन सहित अन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं और एसआईटी जांच कर करेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इस दौरान पेपर लीक होने की बातें सामने आ रही है उसको देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है और अब दोबारा से पूरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी साथ ही जांच जारी रहेगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दए गए हैं।