
पड़ोसी राज्यों में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है बढ़ रहे कोविड के मामलों ने हिमाचल प्रदेश की चिंता भी बढ़ा दी है बल्कि पर्यटन सीजन के कारण चिंता और बढ़ गई है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर सरकार नजर बनाए हुए है और अगर मास्क को पहनना जरूरी हुआ तो इस पर सख्ती की जाएगी।हालांकि कोविड का नया वेरिएंट नहीं आया है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार सतर्क है।