कांग्रेस की नई टीम बनने से बौखलाई भाजपा, 5 मई को कार्यभार संभालेगी कांग्रेस की नई टीम: नरेश चौहान

naresh-chauhan

एंकर: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और इसे भाजपा की बौखलाहट करार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नई टीम से परेशानी नहीं होनी चाहिए कांग्रेस पार्टी में जो बदलाव हुआ है उसमें प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं साथ में ही चुनाव प्रचार समिति की कमान सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री सीएलपी बने रहेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है । कांग्रेस आलाकमान ने एक संतुलित नई टीम तैयार की है और सभी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

नरेश चौहान, उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जो संतुलन बनाया है। उससे भाजपा में बौखलाहट है जिस तरह से वह टिप्पणियां कर रहे ।उससे ये साफ जाहिर भी हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एकजुटता से चुनावी मैदान में उतरेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
वहीं नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नई टीम 5 मई को कार्यभार संभालेगी इसके लिए चौड़ा मैदान में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष से प्रतिभा सिंह चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचेगी इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है।

7 thoughts on “कांग्रेस की नई टीम बनने से बौखलाई भाजपा, 5 मई को कार्यभार संभालेगी कांग्रेस की नई टीम: नरेश चौहान

  1. Pingback: 3annually

Leave a Reply

Your email address will not be published.

jairam-thakur
हिमाचल प्रदेश

नशे को खत्म करने के लिए मुख़्यमंत्री ने किया स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का ऐलान।

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में नशा नहीं जिंदगी चुनो अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने […]

Read More
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ देश के युवाओं से विश्वासघात ,बीजेपी व आरएसएस गंजो को कंघी बेचने की पूरी ताकत रखते हैं :अलोक शर्मा

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वही विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बना कर इसे भुनने में जुट गई है। सोमवार को इस योजना के खिलाफ देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह शुरू कर रही है और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन […]

Read More
col-inder-singh
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट: युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक : कर्नल इंद्र सिंह

विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा […]

Read More