
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में सबकी भागीदारी तय बनाने के लिए काम कर रही है। हमारी सभी योजनाएं और प्रयास हर वर्ग, हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए देवी-देवताओं से सब पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने काम के दम पर बीजेपी बड़ी जीत दर्ज कर फिर सरकार बनाएगी । जीत के बाद हम विकास के कामों को और आगे बढ़ाएंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में उनकी व्यस्तता पूरे प्रदेश में रहेगी। ऐसे में सराज का जिम्मा यहां की जनता के हवाले होगा। उन्होंने सराज वासियों से विधान चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए काम करने को कहा ।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ये हिमाचल वासियों के लिये गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार का 8 साल का कार्य काल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान से देश को संबोधित करेंगे। देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर संबंधित मंत्री और साँसद और लगभग 18 लाख लोग सीधे इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके अलावा करोड़ों लोग टीवी चैनलों के जरिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सराज में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की घोषणा भी की।
For my thesis, I consulted a lot of information, read your article made me feel a lot, benefited me a lot from it, thank you for your help. Thanks!