
हिमाचल दिवस पर इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली । इस दौरान जिला मे उत्कृष्ट सेवाओ व बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये ।
हिमाचल प्रदेश की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष पर आज शिमला मे आयोजित जिला स्तरीय समारोह मे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और आने वाले समय मे इसी रफ्तार से बढते हुए प्रदेश देश के उत्कृष्ट और अग्रणी राज्यो मे शुमार होगा । उन्होंने बताया कि जब प्रदेश अस्तित्व मे आया था तो एक छोटा पहाडी राज्य था और तब से हिमाचल ने जो प्रगति की राह पकडी है उसमे आज प्रदेश मे साक्षरता दर बढकर मे 10% थी जो आज केरल को चुनौती दे रही है आज प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र मे सडके है और हिमाचल दुनियाभर मे सेब राज्य के रूप मे जाना जाता है और बाहरी राज्य के लोगो को भी रोज़गार देता है ! उनहोने बताया कि शिमला मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किई कार्य किए जा रहे है । और जल्द शिमला एक स्मार्ट शहर बनकर उभरेगा । उन्होंने बताया कि हिमाचल के पर्यटन मे केंद्र सरकार की पर्वतमाला योजना से असीमित विकास होगा । और प्रदेश देश के अग्रणी राज्यो मे शुमार होगा ।