
बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष, लता पठानिया ने कहा कि क्षेत्र में ड्रग माफिया सक्रिय रूप से काम कर रहा है। प्रशासन और सरकार के कानों पर जूं तक रेंगती नजर नहीं आ रही है।
बता दें कुछ दिन पहले 19 वर्षीय धीरज नशे की भेंट चढ़ गया है। लेकिन मलाल है कि तेज तर्रार मंत्री एवं स्थानीय विधायक की ओर से अभी तक कोई वक्तव्य सामने नहीं आया। यहां तक कि धर्मपुर में अपना भविष्य तलाशने वाले उतराधिकारियों का भी कोई बयान जनता तक नहीं पहुंचा। इसका सीधा मतलब है कि उन्हें स्थानीय जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। उनके लिए जनता मात्र केवल वोट बैंक है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो फिर ड्रग माफिया पर शिकंजा क्यों नहीं कसा जा रहा है। क्यों खुलेआम बच्चों के जीवन के साथ खेला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरज कांड का मामला यदि सोशल मीडिया पर उजाकर ना होता तो ड्रग माफिया अन्य कितने ही नौजवानों के भविष्य साथ खिलवाड़ होता, न जाने कितने परिजनों और समाज को परेशानियाँ उठानी पड़ती। जबकि 18 दिन परिजनों ने जो परेशानियां झेली वे अस्मरणीय हैं। हालांकि मंगलवार को ग्रयोह पंचायत में स्थानीय पंचायत प्रधान बख्शी राम गुलेरिया की पहल पर नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इसमें बेटियां फाउंडेशन सरकाघाट की अध्यक्ष लता पठानिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, जहां मां-बाप, समाज व स्कूल जिम्मेवार हैं वहीं उनके संरक्षण के लिए सरकार को भी कड़े नियम बनाने चाहिए और समाज विरोधी गतिविधियों पर नकेल कसनी चाहिए।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.