
आम आदमी पार्टी हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने उनके ऊपर ईडी के द्वारा की गई कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति बताया है। वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह वही कार्यवाही है जो पिछले 7 सालों से चली आ रही है।उन्होंने कहा कि जब भी वे चुनावों के दौरान पंजाब या हिमाचल आते हैं तो उनके ऊपर इस तरह की कार्यवाही कर दबाव बनाया जाता है। सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ऊपर ईडी की जो कार्यवाही हुई है, राजनीति से प्रेरित है और कोर्ट में आने के बाद जल्द ही रद्द हो जाएंगी।प्रेस वार्ता के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि 6 अप्रैल को हिमाचल के इतिहास में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा रोड शो मुख्यमंत्री के मंडी में हुआ है।आगामी विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी को हराएंगे।
coursework masters
design technology coursework
buy coursework online
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.