
विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सभी राजनैतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गयी है वहीं कांग्रेस भी विधानसभा चुनावों को लेकर कोई कमी नही छोड़ना चाहती।नई टीम बनने के बाद कांग्रेस का बैठकों इन दौर शुरू हो चुका है ।आज कांग्रेस कार्यालय में अनुसूचित विभाग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी उपस्थित रही।इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बार सर्वे के आधार पर ही टिकटों जा आबंटन करेगी।जरूरी हुआ तो दो से तीन बार भी सर्वे कराया जा सकता है ताकि पार्टी बेहतर उम्मीदवार का चयन कर मैदान में उतार सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सालों तक काम करने वाला हर व्यक्ति चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है। इसलिए प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में कई-कई उम्मीदवार सामने आ जाते हैं, लेकिन सभी को चुनाव लड़ाना संभव नहीं है।इसलिए पार्टी बेहतर उम्मीदवार का चयन करेगी और बिना पक्षपात के टिकट आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट आवंटन के बाद कोई नाराजगी जाहिर न करें क्योंकि हमारा ध्येय जीत दर्ज करना है