
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी सुंदरनगर में बच्चों के ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। इसका आयोजन आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा सीएम जयराम ठाकुर का पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर के साथ सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और नाचन के विधायक विनोद कुमार समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
वहीं पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा विशेष ओलंपिक शुरू होने के साथ ही सभी बच्चों से उनका परिचय लेते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री ने विशेष ओलंपिक चैप्टर हिमाचल के लिए अनुदान राशि 25 लाख दी।इस दौरान विशेष बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा।