
रखोटा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय बैठक की गई जिसमें इलाका भद्रोता की सभी पंचायतों से 250 की कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की भारी अनदेखी व भद्रोता क्षेत्र के ज्वलन्त् मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
मुनीश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के सर्कल ऑफिस सरकाघाट में न खोलकर व सरकाघाट बस डिपो को तोड़कर विधानसभा क्षेत्र का भारी नुकसान किया है और इलाके को एक केंद्रीय विद्यालय जैसी बुनियादी जरूरत से भी महरूम रखा है इलाके की स्वास्थ्य सुविधाएं चरर्मरा गई हैं उन्होंने कहा कि जमणी को सीएचसी का दर्जा दिया गया है जिसमें चार डॉक्टरों की जगह सिर्फ एक ही डॉक्टर कार्यरत है। वहीं बैठक में सभी बूथ प्रभारी तैनात किए गए व भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।