
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के निशाने पर है। पार्टी के अनुसार हिमाचल में सरकारी
स्कूलों की दशा बद से बदतर हो गई है, जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष
सिसोदिया कल शिमला आकर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों व अविभावकों से बातचीत करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा
का स्तर लगातार गिर रहा है। जिन स्कूलों में बच्चें हैं उनमें अध्यापक नही है। जहाँअध्यापक हैं वहां बच्चे नही हैं कई सरकारी
स्कुलो के पास बिल्डिंग तक नही हैं। शिक्षा से जुड़े इन मुद्दों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल शिमला
आएंगे। इस दौरान वह शिमला के सरकारी स्कूलों का दौरा कर बच्चों व अभिभावकों से चर्चा करेंगें। भंडारी ने बताया की
प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले प्रदेश के बाहर से कोचिंग लेकर नौकरी हासिल कर पाते हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चें नौकरी न
मिलने से ड्रग्स की ओर जाते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साक्षरता दर 20 सालों से 82 प्रतिशत हैं यह सौ प्रतिशत भी हो
सकती है अगर शिक्षा के स्तर को सुधारा जाए। आम आदमी पार्टी प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए काम करेगी।
Good ranking of https://24online-casino-affiliate-programs.com/ casino and sports betting affiliate programs, Super affiliate programs only with us, review, rating