
रोटरी क्लब मंडी ने कारागार मंडी को दो एलईडी भेंट किए हैं। आज रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुनीष सूद और अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने कारागार में जाकर दोनों एलईडी प्रबंधन के हवाले किए। यह दोनों एलईडी कारागार के महिला सेक्शन में लगाए जाएंगे। रोटरी क्लब मंडी के अध्यक्ष मुनीष सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रबंधन की तरफ से रोटरी क्लब को दो एलईडी मुहैया करवाने का आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए आज क्लब ने दोनों एलईडी जेल प्रबंधन के हवाले कर दिए हैं। मुनीष सूद ने कहा कि परिस्थितियां इंसान को अपराधी बना देती हैं और ऐसे लोगों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ना बेहद जरूरी होता है। समाज के हर वर्ग को ऐसे लोगों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है ताकि इन्हें फिर से नई जिंदगी की शुरूआत करने का अवसर दिया जा सके। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से जल्द ही मंडी जिला के दो प्रमुख स्थानों पर दो वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। वहीं अन्य प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को भी क्लब की तरफ से अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने जेल प्रबंधन को भविष्य में भी क्लब की तरफ से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।
custom coursework writing service
coursework plagiarism checker
differential equations coursework